-
Advertisement
Una: बिना परमिशन पंजाब से आकर रह रही महिला के खिलाफ FIR
ऊना। हिमाचल (Himachal) के ऊना (Una) जिला के घालुवाल में पंजाब (Punjab) से आकर बिना किसी परमिशन रह रही महिला पर आपदा प्रबंधन की धारा के तहत मामला दर्ज करते हुए आगामी कार्रवाई शुरू की गई है। बता दें कि घालुवाल स्थित पुलिस को जानकारी मिली कि कोई महिला पंजाब से आकर रह रही है, जिस पर पंडोगा पुलिस चौकी प्रभारी रविंद्र कुमार टीम सहित मौके पर पहुंच गए और महिला से पूछताछ की। महिला ने बताया कि वह 9 मई को पंजाब के जिला होशियारपुर से यहां आई थी।
यह भी पढ़ें: Live: बंदिशों के बीच Himachal के बाजारों में पहुंचे लोग-आज Police ज्यादा दिखी सख्त, देखें तस्वीरें
पुलिस टीम ने उससे पंजाब से हिमाचल आने बारे जरूरी दस्तावेज व परमिशन (Permission) पत्र दिखाने को कहा, जिसे दिखाने में वह महिला असमर्थ रही। पुलिस ने स्थानीय ग्राम पंचायत प्रतिनिधि के बयानों के आधार पर महिला के खिलाफ आपदा प्रबंधन की धारा के तहत मामला दर्ज करते हुए आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। इसकी पुष्टि डीएसपी अनिल कुमार (DSP Anil Kumar) ने करते हुए बताया कि पंजाब से 9 मई को आई महिला हिमाचल में एंट्री संबंधी कोई परमिशन पत्र नहीं दिखा पाई है, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group