-
Advertisement
Bilaspur: रिहायशी मकान में भड़की आग, तीन वाहनों समेत सबकुछ जलकर खाक, देखें वीडियो
Fire Incident: बिलासपुर। झंडूता (Jhandutta) के अंतर्गत ग्राम पंचायत बलोह के गांव फगोग में अमरनाथ शर्मा के रिहायशी मकान में देर रात आग (Fire) लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया है। अल्टो कार, एक स्कूटर व एक मोटरसाइकिल समेत कई कीमती सामान जल गया है। आग लगने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन वह नाकाम रहे।
सब कीमती सामान जलकर खाक
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अमरनाथ शर्मा परिवार सहित दूसरे मकान में सोए हुए थे। देर रात जब वह बाहर निकले तो उन्हें पता चला कि उनके ग्रीन हाउस के पास बने मकान में आग लगी हुई है। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग (Fire Department) की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक मकान के बाहर रखी पल्सर मोटरसाइकिल, स्कूटर और अल्टो कार पूरी तरह जल चुकी थीं। इसके अलावा नया मकान बनाने के लिए रखी गई इमारती लकड़ी, बिजली का सामान टुल्लू पंप पेट्रोली आरा, भार करने की दो मशीन, तीन पावर समर्सिबल पंप, तीन बोरी खाद सहित ग्रीन हाउस की सीट और अन्य सामान जरूरी कागजात सब खाक हो गए हैं।
यह भी पढ़े: कुल्लू में पूजा करते वक्त गोंपा में लगी आग, दीये से भड़की चिंगारी
SDM ने मौके पर पहुंचकर दी फौरी राहत
मौके पर पुलिस, बिजली विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारियों ने मौका देखकर 10 लाख का प्राक्कलन तैयार किया। उधर, एसडीएम झंडुता योगराज धीमान ने भी मौके पर जाकर प्रभावित को 25,000 रुपए फ़ॉरी राहत देने की घोषणा की। जिसमें से पांच हजार मौके पर ही दिए गए।