-
Advertisement
सोलन में तार फैक्टरी के गोदाम में लगी आग, लाखों का नुकसान
सोलन। सपरुन में फैक्टरी (factory) के गोदाम से उठी लपटों से लाखों का नुकसान हुआ है। आग (fire) के लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया हैं। जानकारी के अनुसार सोलन (solan) के सपरून में तार फैक्टरी के समीप एक फार्मा उद्योग के गोदाम में देर रात भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग लोकेश मेहता की बिल्डिंग के बीच वाली मंजिल में किराए पर रोमा फार्म के गोदाम में लगी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: फोन पर धमकी, और देखते ही देखते सड़क किनारे खड़ी बाइक बन गई आग का गोला
गोदाम (store) में इंजेक्शन की खाली शीशियां व गत्ता होने के कारण आग की लपटों ने भंयकर रुप धारण कर लिया, जिससे पूरा गोदाम आग की चपेट में आ गया। गनीमत यह रही कि इसमें किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ। सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की दो गाडिय़ां भी पहुंच गईं और आग पर काबू पाया। इस दौरान एसडीएम सोलन अजय यादव नायबए तहसीलदार जगपाल चौधरी मौजूद रहे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…