-
Advertisement
Video:बद्दी में कैमिकल थिनर के गोदाम में लगी आग, वर्करों ने भाग कर बचाई जान
सोलन। औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के भुड्ड स्थित श्री आदिनाथ एलकोकैम के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि गोदाम में काम कर रहे वर्करों ने भाग कर जान बचाई। वहीं आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग बद्दी व नालागढ़ की टीम मौके पर पहुंची। आग लगने की इत घटना में लेखों का सामन जल कर राख हो गया।
करीब 5 दमकल वाहन आग बुझाने में जुटे
आग बुझाने के लिए करीब 5 दमकल वाहन आग बुझाने में जुटे रहे। श्री आदिनाथ एलकोकैम के इस गोदाम में कैमिकल थिनर था। जिसके चलते आग तेजी से फैली। फायर बिग्रेड बद्दी को आग लगने की सूचना मिली । इसके बाद दमकल विभाग की 3 गाड़ियां मौके के लिए रवाना हुईं।
आग लगने के बाद आसमान में काला धुंआ छाया रहा। फ़ायर स्टेशन बद्दी के फ़ायर ऑफ़िसर कुलदीप सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही दमकल वाहन मौके पर पहुंच गए थे। आग लगने का कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन आग इतनी विकराल है कि आसमान में काला धुआं छा गया। सारा सामान जलकर राख हो गया।