-
Advertisement

किन्नौर में चिलगोजे के जंगल में लगी भयंकर आग, करोड़ों का नुकसान
किन्नौर। हिमाचल के किन्नौर (Kinnaur) जिला के जंगल बुरी तरह से दहक उठे हैं। जिला के जंगी गांव के घने दुर्लभ चिलगोजे के जंगल (Chilgoza Forest) भयंकर आग (Fire) की चपेट में आ गए हैं। इस जंगल में करोड़ों के चिलगोचे के पेड़ हैं। स्थानीय लोग अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन आग इतना भयानक रूप धारण कर चुकी है कि उस पर काबू पाना बेहद मुश्किल हो गया है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में आग का तांडव: 15 झुग्गियों के साथ कई कटड़े, बकरियां और मुर्गियां जिंदा जलीं
बता दें कि जंगी गांव चिलगोजे के सबसे बड़े जंगल के लिए प्रसिद्ध है। इस जंगल में हर वर्ष करोड़ों की चिलगोजे की फसल तैयार होती है। इस जंगल में पाया जाने वाला चिलगोजा सेब के बाद यहां के ग्रामीणों की आय का मुख्य साधन है। चिलगोजा एक प्राकृतिक पेड़ है जिसे काला सोने के नाम से भी जाना जाता है। ऐसे में चिलगोजे के जंगल में आग लगने से ग्रामीणों को भारी नुकसान हुआ है। वहीं, जंगल में लगी आग से कई जानवरों की मौत होने की भी सूचना है। जानकारी देते हुए डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने बताया कि जंगी के जंगलों में आग लगी हुई है। आग पर काबू पाने के वन विभाग को निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि इन दिनों जिले में बारिश ना होने के कारण जंगलों में आगजनी की घटनाएं सामने आ रही हैं और कुछ लोग जंगलों जानबूझकर भी आग लगाते हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…