-
Advertisement
नगरोटा सूरियां में किराने की दुकान में लगी आग, सबकुछ जलकर राख
Fire Incident: जिला कांगड़ा के नगरोटा सूरियां (Nagrota Surian ) में बीती देर रात बस स्टैंड के समीप एक किराने की दुकान (Grocery Shop) में आग (Fire) लगने का मामला सामने आया है। घटना में दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है। गनीमत यह रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया अन्यथा पूरी मार्केट में आग भड़क सकती थी।
दुकान का शटर तोड़कर बुझाई आग
जानकारी के अनुसार, जैसे ही आसपास के लोगों ने दुकान के अंदर से धुंआ निकलते देखा तो तुरंत दुकान के शटर को तोड़कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन जब तक आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया, तब तक दुकान में रखा सामान जल (Brunt) चुका था। दुकान मालिक को आग की इस घटना में काफी ज्यादा नुकसान हुआ है।
जेई ने नहीं सुनी लोगों की बात
वहीं, स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग (Electricity Department) पर आरोप लगाया है कि घटना के वक्त जब बिजली की सप्लाई को बंद करने के लिए कहा गया तो जेई ने उनकी बात नहीं सुनी। जिसके बाद लोगों ने स्थानीय विधायक एवं मंत्री चंद्र कुमार को फोन किया। मंत्री ने जब विद्युत विभाग के जेई से बात की तब जाकर कर्मचारियों ने बिजली की सप्लाई बंद की।