-
Advertisement
कालाअंब की दवा कंपनी में भड़की आग, बाल-बाल बचे कर्मी
नाहन। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब की एक दवा कंपनी ( pharmaceutical company)में गुरुवार सुबह अचानक आग( Fire) लग गई। हालांकि, आग से जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। गनीमत यह रही कि मशीन में लगी आग से यहां मौजूद कर्मी बाल-बाल बच गए। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। बहरहाल, अग्निशमन विभाग कालाअंब ( Fire department) की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है।
यह भी पढ़ें: Himachal के इस जिला में अलसुबह फिर हिली धरती, 2.4 रही भूकंप की तीव्रता
जानकारी के मुताबिक कालाअंब की वैरभ फार्मा कंपनी की दवा का घोल बनाने वाली एफबीडी मशीन (बायलर) में अचानक आग भड़क गई। घटना सुबह 10 बजे के करीब पेश आई। मशीन में आग भड़कने से कंपनी के भीतर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। इसकी जानकारी फायर चौकी कालाअंब को दी गई। जहां से फायर चौकी प्रभारी रामकुमार, फायरमैन जोगेंद्र सिंह, होमगार्ड प्रशामक सुनील, चालक भूपेंद्र व प्रदीप फायर टेंडर लेकर मौके पर पहुंचे। जहां विभागीय कर्मियों ने तुरंत आग पर काबू पाया। फायर चौकी प्रभारी रामकुमार ने बताया कि आग से दो हजार रुपये का नुकसान आंका गया है। विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो करोड़ की संपति आग से बचा ली। उन्होंने बताया कि कंपनी के भीतर एफबीडी मशीन में आग लगी, जिस पर टीम ने काबू पा लिया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page