-
Advertisement
कुल्लू के बंजार में दुकान में लगी आग व पीज में मकान जला, तीन लोग भी झुलसे
हिमाचल प्रदेश में आग लगने की घटनाएं एक के बाद एक सामने आ रही है। आज सुबह राजधानी शिमला के बाद जिला कुल्लू में दो स्थानों पर आग लगने की घटनाएं हुई हैं। इन में एक बंजार को दूसरी पीज पंचायत की है। बताया जा रहा है कि बंजार की घटना में कुछ लोग भी झुलस गए हैं। झुलसे लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। जानकारी के अनुसार बंजार के शेगलू बाजार के समीप दोपहर को एक दुकान में आग लग गई। आग में दो महिलाओं सहित दुकान का संचालक भी झुलस गया है।
आग में झुलसे तीनों लोगों को बंजार अस्पताल पहुंचाया
दुकान संचालक को बंजार में प्राथमिक उपचार के बाद क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू रेफर कर दिया है। जहां पर उसका उपचार चल रहा है। यह आग सिलेंडर से गैस रिसाव के चलते लगी है। लोगों ने आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग को सूचित किया। सूचना मिलने के बाद दमकल की टीम ने मौके पर पहुंची। दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया और आग में झुलसे तीनों लोगों को बंजार अस्पताल पहुंचाया। इसके अलावा कुल्लू जिले की पीज पंचायत में लकड़ी से बना एक दो मंजिला मकान जलकर राख हो गया। आग शाम के समय लगी है। आग से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group