-
Advertisement
कुल्लू में सिलेंडर को आग लगने से किचन में लगी आग, किराएदार झुलसा
कुल्लू। जिला के साथ लगते गांव बढ़ई (Badhai village) में गैस सिलेंडर में लीकेज होने से आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। वहीं उसी घर में रह रहा किराएदार (Tenant) आग बुझाते समय झुलस भी गया। बताया जा रहा है कि शनिवार देर रात्रि बढ़ई गांव के रहने वाले चमन लाल (Chaman Lal) पुत्र तारा चंद के तीन मंजिला मकान में आग लग गई। यह आग किचन में लगी। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना दमकल विभाग (Fire Brigade) को दी। दमकल विभाग के पहुंचने तक घर के मालिक और किराएदार आग बुझाने की कोशिश करते रहे। वहीं आग बुझाने से किराएदार हेमराज पुत्र दुर्गादास आग की चपेट में आ गए।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: खाई में गिरा ट्रैक्टर और कार, तीन की मौके पर गई जान- तीन घायल
घायल किराएदार को तुरंत कुल्लू अस्पताल (Kullu Hospital) पहुंचाया गया, जहां पर अभी उसका इलाज चल रहा है। इसके दमकल विभाग और ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से किचन (Kitchen) का सारा सामान जल गया है। दमकल विभाग के अधिकारी दुर्गा सिंह ने बताया कि आग लगने से करीब 25 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। वहीं लाखों रुपए की संपत्ति को बचा लिया गया है। यदि समय पर आग पर काबू ना पाया जाता तो आसपास के घर भी चपेट में आ सकते थे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group