- Advertisement -
चंबा। जिला के एक नर्सिंग कॉलेज के हॉस्टल (Nursing College Hostel) में शनिवार शाम को अचानक आग (Fire) लग गई। आग लगने के समय हॉस्टल में करीब 36 प्रशिक्षु नर्सें मौजूद थीं। आग लगने की सूचना मिलते ही हॉस्टल में अफरा-तफरी मच गई। अफरा-तफरी मची देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और प्रशिक्षु नर्सों को बाहर निकाला और अग्निशमन विभाग (Fire department) को आग लगने की सूचना दी। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। यह आग चंबा जिले के तड़ोली स्थित नर्सिग हॉस्टल में शनिवार शाम के समय लगी थी।
बता दें कि शनिवार शाम को जब करीब 36 प्रशिक्षु नर्सें हॉस्टल में मौजूद थीं। इस दौरान हॉस्टल में स्थापित बिजली के मीटर में शार्ट सर्किट हो गया, जिसके कारण मीटर में आग लग गई। आग लगने की सूचना जैसे ही प्रशिक्षुओं को मिली तो अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता को एक बड़ा हादसा हो सकता था। इस आगजनी से हजारों के नुकसान का अनुमान है। वहीं, प्रशिक्षुओं का आरोप है कि हॉस्टल में सुविधाओं की काफी कमी है। यहां पर पानी की बेहतर व्यवस्था नहीं है। साथ ही आगजनी जैसी घटनाओं से बचने के लिए अग्निशमन यंत्र तक स्थापित नहीं किए गए हैं। नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्य गीता बिज ने बताया कि हॉस्टल में आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद मैं घटनास्थल पर पहुंची। सभी प्रशिक्षु सुरक्षित हैं। प्रशिक्षुओं की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे, ताकि भविष्य में इस तरह की घटना न हो।
- Advertisement -