-
Advertisement
चार्जिंग पर लगे Mobile में ब्लास्ट के कारण लगी आग; मां और दो बच्चों की दर्दनाक मौत
करूर। तमिलनाडु (Tamil Nadu) में स्थित करुर के पास लगी आग में एक 29 वर्षीय मां और उसके जुड़वा बच्चों (तकरीबन 3 वर्ष के) की मौत हो गई। बतौर रिपोर्ट्स, यह आग संभवत: चार्जिंग पर लगे मोबाइल फोन (mobile phone) में स्पार्क के कारण लगी। इस घटना में महिला की मौत (Death) मौके पर ही हो गई जबकि उसके दो बच्चों की मौत अस्पताल ले जाते वक्त हुई। बताया गया कि 29 वर्षीय मुथूलक्ष्मी का मोबाइल चार्जिंग (Mobile charging) पर लगा था और वह फोन सुन रही थीं। कॉल काटने के बाद कथिततौर पर मोबाइल फट (Explode) गया।
अकेले ही पूरे परिवार का बोझ उठा रही थी मृतक महिला
मिली जानकारी के अनुसार मोबाइल फटने के बाद मुथूलक्ष्मी आग में झुलस गईं और इस दौरान कमरे में 3 वर्षीय रनजीत और 2 वर्षीय दक्षित भी मौजूद थे। घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल पहुंचने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। बताया जा रहा है कि रात का समय होने की वजह से लोगों को आग (Fire) लगने की खबर नहीं लग पाई। सुबह होने पर जब लोगों को आग का पता चला तो उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी।
यह भी पढ़ें: 4 करोड़ की स्कॉलरशिप पर US में पढ़ रही छात्रा की UP बाइक हादसे में मौत, मनचले कर रहे थे पीछा
बता दें कि मुथूलक्ष्मी और बालकृष्ण की छह साल पहले शादी हुई थी और दोनों पिछले कुछ सालों से करूर में रह रहे थे। दोनों खाने का स्टॉल चलाते थे, लेकिन कर्ज बढ़ने के बाद बालकृष्ण ने परिवार को छोड़ दिया था। मुथूलक्ष्मी अकेले ही परिवार का बोझ उठा रही थी लेकिन कोरोना ने उसकी कमाई कम हो गई थी और परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहा था। घटना सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को शुरुआती जांच में आग लगने की वजह मोबाइल ब्लास्ट लग रही है। लेकिन पुलिस का कहना है कि वह मामला दर्ज मामले की जांच कर रही है।