-
Advertisement
हिमाचल: गैस सिलेंडर में हुआ जोरदार धमाका, रसोई घर के उड़े परखच्चे; लगी आग
कुल्लू। हिमाचल के कुल्लू (Kullu) जिला में एक जोरदार धमाके (Blast) के साथ एक घर में आग लग गई। यह धमाका गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) फटने का था। बताया जा रहा है यह धमाका इतना जोरदार था कि पूरे गांव में सुनाई दिया और गांव में अफरा तफरी मच गई। हादसा उपमंडल बंजार की ग्राम पंचायत पेखड़ी के दूर दराज गांव शालिंगा में हुआ है। पेखड़ी पंचायत के उपप्रधान वीरेन्द्र भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह करीब सात बजे शालिंगा गांव में एक जोरदार धमाका हुआ। धमाके की आवाज सुन सभी लोग अपने-अपने घरों से बाहर की ओर भागे। लोगों ने देखा कि लगन चंद पुत्र बुद्धि सिंह की रसोई (Kitchen) के परखच्चे उड़ गए है। देखते ही देखते रसोई घर से आग की लपटें उठीं और आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। जिसे देख कर गांव के युवाओं ने बचाव कार्य करते हुए इन आग की लपटों पर काबू पाया।
यह भी पढ़ें:किन्नौर अग्निकांड में आठ घर जलकर हुए राख, 12 घंटे बाद पाया आग पर काबू
वीरेन्द्र भारद्वाज ने बताया कि सुबह जब लगन चंद की बहु सीमा देवी अपनी रसोई में काम कर रही थी। उसने जैसे ही गैस ऑन कर चूल्हे में आग जलाई तो एकदम आग (Fire) भड़क गई। खतरा भांप कर सीमा देवी रसोई घर से बाहर निकल गई और तभी कुछ देर में रसोई के अंदर गैस सिलेंडर फटने से जोरदार धमाका हुआ। इस धमाके से रसोई घर की छत उड़ गई और पुरी रसोई में आग की लपटें फैल गईं। जिस कारण रसोई में रखा हुआ सारा सामान और खाद्य सामग्री जल कर राख हो गई। हालांकि इस आगजनी की घटना में किसी भी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि शलिंगा गांव अभी तक सड़क सुविधा से वंचित है जिस कारण यहां पर फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) नही पहुंच सकी। गांव के युवाओं ने ही कड़ी मश्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस आगजनी की घटना से लगन चंद का रसोई घर पुरी तरह जलकर राख हो गया और इनके रहायशी मकान को भी आंशिक नुकसान पहुंचा है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group