-
Advertisement
चिंतपूर्णी में मनियारी की दुकान में आग, सारा सामान जलकर हुआ राख
Fire in Himachal: चिंतपूर्णी क्षेत्र के शीतला मंदिर के पास एक मनियारी की दुकान में भीषण आग( Fire) लग गई। आग इतनी प्रचंड थी कि देखते ही देखते आग पूरी दुकान( Shop) में फैल गई। आग लगने से दुकान के मालिक अंकित शर्मा पुत्र यशपाल शर्मा निवासी स्वाना जिला कांगड़ा का करीब 30 लाख का नुकसान हुआ है। साढ़े 11 बजे आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड चिंतपूर्णी (Fire Brigade Chintpurni)को दी गई। कुछ देर बाद टीम मौके पर पहुंची।
ऊन, कपड़े, कॉस्मेटिक, करियाना, हौजरी का सामान जला
आग बुझाने में फायर ब्रिगेड कर्मियों (fire brigade personnel)को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। आग इतनी प्रचंड थी अगर समय रहते इस पर काबू नहीं किया जाता तो कई मकान, दुकानें और एटीम भी इसकी जद में आ सकता था। करीब 3 से 4 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया। फिलहाल आगजनी के कारणों का पता नहीं चला है। पुलिस( Police) भी जांच कर रही है। दुकान मालिक ने बताया कि आगजनी की घटना से दुकान के अंदर रखा करीब 35-40 लाख रुपए का सामान बिल्कुल राख में तबदील हो गया है। उन्होंने बताया कि सर्दी का सीजन होने के चलते दुकान के अंदर ऊन, कपड़े, कॉस्मेटिक, करियाना, हौजरी आदि का सामान मिट्टी में मिल गया है। उधर, मौके पर पटवार वृत से पटवारी सतविंदर सिंह व पंचायत प्रधान सुरेंद्र कुमार ने मौके पर पहुंच अपनी रिपोर्ट आगामी कारवाई के लिए प्रेषित कर दी है। उन्होंने बताया प्रारंभिक जांच में सामान का कुल मूल्यांकन 30 लाख से अधिक का पाया जा रहा है।
सुनैना जसवाल
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group