-
Advertisement
होटल में आग लगने से 2 लोगों की मौत, 7 गंभीर रूप से घायल
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज इलाके के लेवाना होटल (Levana Hotel) में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। जबकि, सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। फिलहाल, होटल से सभी लोगों को बाहर निकाल दिया गया है। वहीं, आग को बुझा दिया गया है, लेकिन होटल की बिल्डिंग से धुआं अभी भी निकल रहा है।
ये भी पढ़ें-समुदायों के बीच चाकूबाजी, 10 लोगों की गई जान, 15 घायल
बता दें कि होटल में दाखिल होने के लिए होटल की पीछे की दीवार को बुलडोजर से तोड़ा जा रहा है। होटल में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। हादसे में एक महिला और एक पुरुष की मौत हुई है। घायलों को लखनऊ (Lucknow) के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फायर डिपार्टमेंट के डीजी ने कहा है कि लेवाना होटल में फंसे लगभग सभी लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है।
वहीं, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने भी हादसे पर दुख जताते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा राजधानी लखनऊ के एक होटल में आग लगने की घटना अत्यंत दुःखद है। संबंधित अधिकारियों को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य तेजी से संचालित करने तथा प्रभावितों को हर संभव मदद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। प्रभु श्री राम से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है।
राजधानी लखनऊ के एक होटल में आग लगने की घटना अत्यंत दुःखद है।
संबंधित अधिकारियों को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य तेजी से संचालित करने तथा प्रभावितों को हर संभव मदद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रभु श्री राम से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 5, 2022
घटना के वक्त होटल में मौजूद एक शख्स ने बताया कि अचानक होटल से धुआं निकलने लगा, जिसके बाद वहां मौजूद लोग चीखने-चिल्लाने लगे और बाहर कर तरफ भागने लगे। उन्होंने बताया कि देखते ही देखते आग बढ़ने लगी और वे बहुत मुश्किल से अपनी जान बचाकर होटल से निकल पाए।