- Advertisement -
दिल्ली में हुए भीषण अग्निकांग के बाद हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा बाजार में भी आग लगने की घटना हुई है। आज सुबह कांगड़ा के मेन बाजार में फैंसी क्लाथ हाउस की दूसरी मंजिल पर अचानक आग भड़क गई। आसपास के लोग सुबह जब दुकानें खोलने के लिए पहुंचे तो उन्होंने दुकान की दूसरी मंजिल से धुंआ उठता देखा। देखते ही देखते दूसरी मंजिल आग की चपेट में आ गई और धुंआ उछने लगा। लोगों ने एकाएक अपनी दुकानें बंद कर ली। जिस दुकान में आग लगी है, वह ऋषि महाजन की है।
आग लगने की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कांगड़ा भारत भूषण मौके पर पहुंचे और उन्होंने अग्निशमन विभाग कांगड़ा को सूचित किया। अग्निशमन विभाग की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची और आग को काबू करने में जुट गई है। धुआं अधिक होने के कारण फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आक्सीजन सिलेंडर डाल आग बुझाने के लिए दूसरी मंजिल के अंदर घुस गए हैं।
- Advertisement -