-
Advertisement
सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग, बाइक पर आए थे दो शूटर
Salman Khan: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Bollywood actor Salman Khan) के घर बाहर फायरिंग हुई है। सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट (Galaxy Apartment)के बाहर रविवार तड़के चार राउंड फायरिंग की गई है। बताया जा रहा है कि दो बाइक सवार शूटर्स (two biker shooters)ने रविवार सुबह करीब 4.50 बजे हवाई फायरिंग कर दी। गोली चाने के बाद दोनों शूटर वहां से फरार हो गए। इसके बाद पुलिस ने सलमान खान के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है।
पुलिस कर रही सीसीटीवी फुटेज की जांच
गोली चलने की इस घटना के बाद मुंबई क्राइम ब्रांच के साथ बांद्रा पुलिस (Bandra Police) की टीम मौके पर पहुंची। इसके अलावा फोरेंसिक टीम (forensic team)भी मौके पर पहुंची है और गोलीबारी की जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही पुलिस गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर सड़क के दोनों तरफ लगे सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में लेकर जांच कर रही है। घटना के बाद डीसीपी भी मौके पर पहुंच गए हैं।
कई बार जान से मारने की धमकी मिली
सलमान खान को कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। एक्टर को ये धमकी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की ओर से मिली है। साल 2023 में भी सलमान के ऑफिस में लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) से एक धमकी भरा ईमेल भेजा था। लॉरेंस बिश्नोई की उस धमकी के बाद मुंबई पुलिस ने सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी थी। अभी भी सलमान खान को वाई प्लस सुरक्षा दी गई है।
नेशनल डेस्क