-
Advertisement
Breaking : स्वास्थ्य लाभ कमाने के बाद सीएम सुक्खू की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक शुरू
शिमला। स्वास्थ्य लाभ कमाने (After Health Recovery) के बाद सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) की अध्यक्षता में पहली कैबिनेट बैठक (First Cabinet Meeting) शुरू हो चुकी है। कैबिनेट बैठक करीब तय समय से 40 मिनट देरी से शुरू हुई है और बैठक में सभी मंत्री मौजूद है। बैठक एक अंतराल के बाद हो रही है इसलिए इस पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं। आज की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय होने हैं।
स्वस्थ होने के बाद पहली बार सचिवालय पहुंचे
इससे पहले सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू आज स्वस्थ होने के बाद (Secretariat For The First Time) पहली बार सचिवालय पहुंचे। सचिवालय पहुंचने पर उनका स्वागत किया गया। सीएम सुक्खू पिछले दिनों बीमार होने के कारण दिल्ली स्थित (AIIMS) एम्स में भर्ती थे। इसके बाद वे उपचार करवा कर वापस शिमला (Shimla) तो लौट आए थे लेकिन काम काज सरकारी आवास ओक ओवर से कर रहे थे। आज वे कैबिनेट की मीटिंग में शामिल होने के लिए पहली बार सचिवालय पहुंचे हैं।