-
Advertisement
Chaitra Navratri: हिमाचल के मंदिरों में श्रद्धा का सैलाब, श्रद्धालु कर रहे माता की पावन पिंडी दर्शन-Video
मंदिरों को दुल्हन की तरह सजाया गया
चैत्र नवरात्र मेले के लिए माता के मंदिरों को दुल्हन की तरह सजाया गया है। सभी मंदिरों में सुबह सवेरे माता की पूजा अर्चना और हवन यज्ञ (Havan Yagya) के साथ चैत्र नवरात्र मेले का आरंभ हुआ। वहीं सुबह से ही माता के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं (Devotees) की लंबी कतारें लगना शुरू हो गई थी। श्रद्धालुओं ने माता की पावन पिंडी के दर्शन करते हुए मंदिर में शीश नवाया। मंदिर न्यास व जिला प्रशासन की तरफ से मेले को लेकर पुख्ता तैयारियां की गई हैं। वहीं श्रद्धालुओं की हर सुविधा का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है।
चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से चैत्र नवरात्र शुरू
चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से चैत्र नवरात्र शुरू होते है और इसी दिन हिन्दू नववर्ष (Hindu New Year) मनाया जाता है। माता चिंतपूर्णी के पुजारी संदीप कालिया ने बताया कि आज मेला शुरू होने के साथ ही दूरदराज से श्रद्धालु पहुंचना शुरू हो गए है। उन्होंने कहा कि माता चिंतपूर्णी के दरबार में सच्चे मन से मांगी गई सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है।