-
Advertisement
कोरोना टीके से देश में पहली मौत-सरकारी पैनल ने जांच में किया स्वीकार
कोरोना टीका लगाने के बाद देश में पहली मौत (First Death) की पुष्टि सरकारी पैनल ने कर दी है। कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) के साइड इफेक्टस (Side Effects) का अध्ययन कर रहे सरकारी पैनल (Government Panel) ने टीके के चलते ये मौत होने की बात स्वीकार की है। रिपोर्ट में बताया गया कि 68 वर्षीय शख्स की मौत आठ मार्च 2021 को हुई थी। इसके पीछे एनाफिलाक्सिस एलर्जी (Anaphylaxis Allergy) होना कारण बताया गया है। एडवर्स इवेंट्स फॉलोइंग इम्युनाइजेशन (AEFI)समिति ने वैक्सीन लेने के बाद जिन केसों की (Investigation)जांच की थी, उनमें से पांच लोगों ने पांच फरवरी को वैक्सीन ली थी। इसके अलावा आठ लोगों ने नौ मार्च को टीका लगवाया था और 18 लोग ऐसे थे, जिन्होंने 31 मार्च को (Vaccinated)टीका लगवाया था।
यह भी पढ़ें: Himachal में कोरोना एक्टिव केस 4 हजार से कम, रिकवरी रेट 96.38 फीसदी
जांच में पाया गया कि 68 वर्षीय शख्स की इसी के चलते आठ मार्च को मौत हो गई। वैक्सीन लेने वाले शख्स को टीके के बाद एनाफिलाक्सिस नाम की एलर्जी हो गई थी, इसके चलते ही उसकी मौत हुई। इसके अलावा दो अन्य मामलों की भी जांच की थी, जो एलर्जी के शिकार हुए थे, लेकिन अस्पताल में एडमिट कराए जाने के बाद रिकवर हो गए थे। इन दोनों लोगों को 16 और 19 जनवरी को वैक्सीन दी गई थी। उन दोनों की उम्र 20 से 30 साल के बीच थी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group