-
Advertisement
दुलकर सलमान की नई तेलुगु फिल्म का फर्स्ट लुक जारी
अभिनेता दुलकर सलमान अपनी दूसरी तेलुगू फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं, क्योंकि उनकी आगामी फिल्म का पहला लुक बुधवार को उनके जन्मदिन के अवसर पर जारी किया गया। हनु राघवपुडी द्वारा निर्देशित और अश्विनी दत्त द्वारा निर्मित, पोस्टर के पहले लुक में दुलकर को मुस्कुराते हुए दिखाया गया है क्योंकि उनके हाथों में एक पत्र है, जबकि वह साइकिल पर पीछे बैठे हैं। वह फिल्म में लेफ्टिनेंट रघु राम की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म की शूटिंग कश्मीर में की गई है। ‘महनती’ की सफलता के बाद दुलकर की यह दूसरी तेलुगु फिल्म है।
-आईएएनएस
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group