-
Advertisement
आलिया भट्ट की नई लुक आई सामने, जल्द रिलीज होगी उनकी पहली हॉलीवुड फिल्म
बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट इन दिनों अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं। अब आलिया की पहली हॉलीवुड फिल्म की लुक सामने आई है। ये लुक आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन का है। इस फिल्म में आलिया गैल गैडोट के साथ अहम भूमिका निभाती हुई नजर आ रही हैं।
ये भी पढ़ें-पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा ने तोड़ी चुप्पी, ट्रोलर्स को दी ये हिदायत
बता दें कि इस फिल्म में आलिया भट्ट केया धवन नाम की लड़की का रोल निभा रही हैं। इस फिल्म में उनके साथ जेमी डॉर्नन भी नजर आएंगे। फिल्म का टीजर देखकर और आलिया की लुक देखकर लग रहा है कि फिल्म में एक्शन काफी ज्यादा है।
The first look of Heart Of Stone and Keya!💗
Coming to @NetflixIndia in 2023🍿 #Tudum pic.twitter.com/8rpUO8ovaQ— Alia Bhatt (@aliaa08) September 24, 2022
आलिया भट्ट ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर फिल्म का टीजर शेयर किया है। पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में उन्होंने लिखा द फर्स्ट लुक ऑफ हार्ट ऑफ स्टोन एंड किया। वर्कफ्रंट की बात करें तो इस साल अब तक आलिया की तीन फिल्में रिलीज हो चुकी हैं और तीनों फिल्में हिट रही हैं। तीनों फिल्मों में आलिया की एक्टिंग की लोगों ने जमकर तारीफ की है।