-
Advertisement
हिमाचल: कल बर्फ पर दौड़ेंगे 150 धावक, रोमांच के साथ स्नो मैराथन का होगा आगाज
केलांग। हिमाचल के लाहुल स्पीति (Lahaul-Spiti) जिला में देश की पहली स्नो मैराथन (Snow Marathon) होने जा रही है। जिसमें देश भर के करीब 150 धावक (Runners) बर्फ की परत पर दौड़ेंगे। इस स्नो मैराथन का आगाज लाहुल जिला के सिस्सू में शनिवार को होने जा रहा है। जिसके लिए जिला प्रशासन ने सिस्सू में स्नो मैराथन की पूरी तैयारियां कर ली हैं। पहली बार बर्फ के बीच होने वाली मैराथन के रोमांच को देखने के लिए सैलानी भी यहां पहुंचेंगे। मैराथन में भाग लेने वाले धावक भी दो दिन पहले ही लाहुल पहुंच गए हैं। स्नो मैराथन के आयोजक राजेश चंद ने बताया कि मैराथन पांच वर्गों में होगी। इसमें 42 किलोमीटर की मैराथन, 21 किमी हाफ मैराथन के अलावा 10 किमी, पांच किमी और एक किमी दूरी की भी दौड़ होगी।
यह भी पढ़ें:16वीं जूनियर एशियन हैंडबॉल प्रतियोगिता में भारत बना चैंपियन, हिमाचल की बेटियों ने किया कमाल
रीच इंडिया, गोल्डरोप एडवेंचर और सिस्सू स्की एंड स्नो बोर्ड कल्ब के संयुक्त प्रयास से हो रही मैराथन में राज्य के धावकों को 2500 रुपये और दूसरे राज्यों के धावकों को 5 हजार रुपये पंजीकरण फीस देनी होगी। मैराथन का शुभारंभ सिस्सू हेलीपेड से होगा और शिती नाला से वापस सिस्सू हेलीपैड आना होगा। प्रतियोगिता में 150 प्रतिभागी देशभर से भाग ले रहे हैं, जिसमें महिला धावक (Female Runner) भी शामिल हैं। पहली बार स्नो मैराथन पहली बार करीब दस हजार फीट की ऊंचाई पर बर्फ के बीच करवाई जा रही है। उपायुक्त लाहुल-स्पीति नीरज कुमार ने कहा कि सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।