-
Advertisement
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में मुठभेड़ः एक जेसीओ सहित पांच जवान शहीद , एक आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर के पुंछ सुरनकोट में सेना व आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। मुठभेड़ के दौरान सेना के जेसीओ समेत पांच जवान शहीद हो गए हैं। वहीं एक आतंकी के मारे जाने की भी सूचना है। यह मुठभेड़ जिला पुंछ में नियंत्रण रेखा से सटे सुरनकोट इलाके के जंगल चल रही है। यहां पर घेराबंदी में तीन से चार आतंकियों के घिरे होने की सूचना है।
पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने सुरनकोट नियंत्रण रेखा से सटे जंगलों में संदिग्ध लोगों को देखा था , जिसकी सूचना के आधार पर एसओजी, सेना ने सुबह से तलाशी अभियान चलाया हुआ था। तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों को जंगल में आतंकियों के मौजूद होने के सबूत मिले। आतंकियों का पीछा करते समय जब सुरक्षाकर्मी आतंकियों के नजदीक पहुंच गए तो पेड़ों आड़ में छिपे आतंकियों ने उनपर गोली गोलीबारी शुरू कर दी। उधर, सुरक्षाबलों ने कश्मीर संभाग में दो आतंकियों को मार गिराने में सफलता पाई है। एक आतंकी अनंतनाग और एक बांदीपोरा में मारा गया है। बांदीपोरा में मारे गए आतंकी की पहचान इम्तियाज अहमद डार के रूप में हुई। वह टीआरएफ(द रेजिस्टेंस फ्रंट) का आतंकी था, जोकि शाहगुंड में हुई नागरिक की हत्या में शामिल था।