-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2021/03/dhra-2.jpg)
हिमाचल: जल शक्ति विभाग की पाइप चोरी मामले में मास्टर माइंड समेत पांच और गिरफ्तार
संगड़ाह। हिमाचल के सिरमौर (Sirmaur) जिला के बलायनधार से जल शक्ति विभाग (Jal Shakti Department ) की 5.30 लाख रुपये की 106 पाइप चोरी मामले (Pipe Theft Case) में पुलिस ने मास्टरमाइंड सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इस चोरी का मास्टरमाइंड नौहराधार के रहने वाला है। पुलिस इस मामले में अब तक 6 गिरफ्तारियां कर चुकी है। आरोपियों में कैलाश चंद पुत्र कालमुराम निवासी बंदथाना, कुशवाहा, तहसील निरमंड (कुल्लू), सुशील पुत्र रतनचंद गांव माओग, तारादेवी (शिमला), हिमांशु पुत्र राजकुमार कोठी, फागली (शिमला) शामिल हैं। जबकि, वारदात के मास्टर माइंड (Master Mind) आशीष पुत्र भीम सिंह (21) निवासी गुठान, नौहरा को भी गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें: Himachal:तीन चौकीदारों की तैनाती के बाद भी जल शक्ति विभाग की 106 पाइपें चोरी
बताया जा रहा है कि पूरे मामले में इसी युवक का हाथ था। वहीं, पांचवें आरोपी की पहचान चाब्बी लाल पुत्र खेमराम निवासी नाया बस्ती शारदा, नगर पालिका बाईपास (सोलन) के तौर पर हुई है। पुलिस इससे पहले 22 मार्च को रेलवे स्टेशन कुरूक्षेत्र से एक आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है। बता दें कि बलायनधार में हुई चोरी के मामले में विभाग ने पुलिस में 12 मार्च को एफआईआर (FIR)दर्ज करवाई थी। नौहराधार पुलिस के प्रभारी एएसआई चेतन चौहान की टीम मामले की जांच में जुट गई थी। सबसे पहले पुलिस ने कुरूक्षेत्र से आरोपी को चोरी किए गए पाइप सहित गिरफ्तार (Arrest)किया था। इसके बाद अन्य गिरफ्तारियां की हैं। डीएसपी शक्ति सिंह ने चोरी के मामले में पांच और गिरफ्तारियों की पुष्टि की है।