-
Advertisement
Himachal: कोरोना काल में नशा तस्कर सक्रिय, शराब और चिट्टे के साथ धरे पांच
हिमाचल अभी अभी। हिमाचल में कोरोना महामारी के बीच भी नशे का कारोबार लगातार जारी है। हालांकि पुलिस नशा कारोबारियों को पकड़ने में सफलता भी हासिल कर रही है, लेकिन फिर भी नशे का कारोबार रूकने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामले सिरमौर, ऊना और सोलन में सामने आए हैं। यहां शराब और चिट्टे के साथ पांच लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पहला मामला सिरमौर (Sirmaur) जिला के संगड़ाह में सामने आया है। यहां रेणुकाजी-संगड़ाह मार्ग पर पुलिस ने दनोई के समीप हरियाणा नंबर की एक कार (Car) से 7 पेटी देसी शराब (Liquor) बरामद की है। रेणुका पुलिस को यह सफलता रविवार सुबह गश्त के दौरान मिली। टीम ने दनोई पुल के समीप हरियाणा नंबर की कार को चैंकिंग के लिए रोका। तलाशी के दौरान कार की डिक्की से 84 बोतल देसी शराब की बरामद की। बताया जा रहा है कि शराब को हरियाणा से संगडाह क्षेत्र की ओर ले जाया जा रहा था। पुलिस ने इस मामले में हरियाणा के बिलासपुर निवासी राजकुमार व कोलर निवासी चिराग को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि एसपी सिरमौर डॉ. केसी शर्मा ने की है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ रेणुका पुलिस (Renuka Police) ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: Himachal में नशा तस्करों पर नकेल, एक साल में 11.37 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच
स्कूटी चालक से बरामद किया नशा
इसी तरह से ऊना (Una) जिला के उपमंडल गगरेट के नाग मंदिर के समीप एक स्कूटी (Scooty) चालक से चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने स्कूटी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि बीती रोज शाम के समय गगरेट में पुलिस ने चेकिंग के दौरान होशियरपुर मार्ग के नाग मंदिर के पास से एक स्कूटी को चेकिंग के लिए रोका। पुलिस को देख स्कूटी चालक युवक घबरा गया। शक के आधार पर उसकी गहनता से तलाशी ली गई, तो 5.50 ग्राम चिट्टा (Chitta) बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान युवक की पहचान प्रिंस कुमार निवासी वार्ड नंबर पांच, गगरेट के रूप में हुई है। एसपी ऊना अर्जित सेन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कारवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: लालपरी के शौकिनों को बेच रहा था शराब, सील हुआ ठेका, पांच हजार जुर्माना भी
ट्रक में चिट्टे की तस्करी
जिला सोलन (Solan) के धर्मपुर पुलिस ने गश्त के दौरान ट्रक में दो युवकों के कब्जे से 01.53 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लेकर मादक द्रव्य पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस थाना धर्मपुर की टीम राष्ट्रीय उच्च मार्ग 5 पर सनवारा में गश्त कर रही थी। तभी एक ट्रक (Truck) को चैकिंग के लिए रोका गया। जिसमें चालक के साथ एक अन्य युवक बैठा हुआ था। पुलिस ने युवकों से पूछताछ की तो वह घबरा गए। पुलिस को उन पर शक हुआ। पुलिस ने जब ट्रक के केविन की तलाशी ली तो चालक सीट पर बिछाई गई दरी के नीचे से 01.53 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। आरोपियों की पहचान जिला सोलन के गांव पनूह निवासी 33 वर्षीय जगदीश कुमार और सोलन के गांव पाटी के निवासी 18 वर्षीय हरीश शर्मा के तौर पर हुई है। पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ मादक द्रव्य पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है। मामले के पुष्टि डीएसपी परवाणू योगेश रोल्टा ने की है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group