- Advertisement -
शिमला। हिमाचल के पांच पुलिस अधिकारियों और कर्मियों (Police Employees) को गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर राष्ट्रपति पुलिस मेडल (President Police Medal) मिला है। गृह मंत्रालय द्वारा जारी लिस्ट में हिमाचल (Himachal) के पांच पुलिस अधिकारियों और पुलिस कर्मियों का नाम है, जिन्हें यह पुलिस मेडल मिलना है। राष्ट्रपति पुलिस मेडल पाने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों में एडीजीपी रैंक का एक अधिकारी, एसपी रैंक के दो, एक एसआई और एक ऑनरेरी हेड कांस्टेबल है।
एडीजीपी सीआईडी एन वेणुगोपाल को राष्ट्रपति पुलिस मेडल देने का ऐलान किया गया है। वह एडीजीपी (ADGP) कानून एवं व्यवस्था भी रहे हैं। मौजूदा सरकार ने ही इन्हें कानून व्यवस्था के बाद सीआईडी का अहम जिम्मा सौंपा है। शिमला (Shimla) के एसपी रहे ओमापति जम्वाल भी राष्ट्रपति पुलिस मेडल पाने वालों में शामिल हैं। एसपी वेल्फेयर भगत सिंह ठाकुर, पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज यानी पीटीसी डरोह (PTC Daroh) में कार्यरत एसआई सतपाल व हिमाचल प्रदेश सशस्त्र पुलिस बटालियन जुन्गा में कार्यरत राजिंद्र कुमार को भी मेडल मिलेगा। हिमाचल डीजीपी संजय कुंडू ने मेडल पाने वाले सभी अधिकारियों और कर्मियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि पांच अधिकारियों और कर्मचारियों को पुलिस मेडल मिलना हिमाचल के लिए गौरव की बात है। इससे अधिकारियों और कर्मचारियों के मनोबल में बढ़ोतरी होगी।
- Advertisement -