-
Advertisement
Himachal : तेंदुए ने बाड़े में घुस भेड़-बकरियों पर किया हमला, पांच को उतारा मौत के घाट
मंडी। हिमाचल के मंडी (Mandi) जिला में एक तेंदुए ने देर रात एक पशुशाला पर धावा बोल दिया। इस दौरान तेंदुए (leopard) ने पशुशाला के अंदर बंधी पांच भेड़ बकरियों को भी मार गिराया। इस घटना में पीड़ित परिवार को एक लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है। घटना बीती देर रात को मंडी जिला के गोहर उपमंडल के बाड़ा क्षेत्र में घटित हुई है। वहीं प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को राहत मुहैया करवाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक सराज क्षेत्र के बाड़ा (गुढ़ाह) के निवासी विराज कुमार ने गौशाला के बाड़े में अपनी भेड़ बकरियां बांध रखी थीं।
यह भी पढ़ें: गहरी नींद में था पूरा परिवार, बगल के कमरे में घुस गया तेंदुआ और फिर
बीती देर रात तेंदुए ने छत से बाड़े में घुसकर 3 बकरे, 2 भेडू पर हमला (Attack) कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। वही, जब पीड़ित शुक्रवार सुबह अपने पशुओं को चारा खिलाने गया तो बाड़े में झांकते ही वहां पड़े बकरे व भेडू मृतक मिले। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि पीड़ित परिवार निर्धन परिवार से संबंधित है और भेड़-बकरी पालन धंधे पर ही निर्भर है। वहीं, तहसीलदार चच्योट जय गोपाल शर्मा ने कहा कि घटना कि सूचना मिलते ही संबंधित विभाग व हल्का पटवारी नुकसान का जायजा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि नुकसानी परिवार को घटना से लगभग एक लाख रुपये नुकसान होने का अनुमान जताया है। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार की हर संभव सहायता की जाएगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group