-
Advertisement
Handwara Encounter में एक कर्नल और एक मेजर समेत पांच जवान शहीद, दो आतंकी भी ढेर
जम्मू। एक तरफ पूरी दुनिया कोरोना संकट से जूझ रही लेकिन पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। सरहद पर रोज मुठभेड़ की ख़बरें आ रही हैं। इसी बीच उत्तर कश्मीर के हंदवाड़ा (Handwara) से खबर है कि वहां आतंकियों के साथ मुठभेड़ (Encounter) में एक कर्नल और एक मेजर समेत पांच जवान शहीद हो गए। चंज मोहल्ला इलाके में हुई इस मुठभेड़ में दो आतंकी भी मारे गए हैं। फिलहाल फायरिंग रूक गई है, सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रखा है। पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। गाड़ियों की मूवमेंट पर रोक लगा दी है।
जानकारी के अनुसार यह मुठभेड़ शनिवार शाम से चल रही थी। देर रात मुठभेड़ में सेना के दो अफसरों समेत सुरक्षा बलों के पांच जवान लापता हो गए थे। इनका टीम से संपर्क कट गया था। हंदवाड़ा के चंज मोहल्ला में शनिवार को दोपहर बाद मुठभेड़ शुरू हुई। आतंकी घटनास्थल से फरार ना हो जाएं, इसके लिए सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया। रिहायशी इलाका होने के चलते सुरक्षाबल एहतियात के साथ कार्रवाई कर रहे थे।
सेना को खुफिया सूचना मिली थी कि आतंकवादी कुपवाड़ा जिले के चंगिमुल्ला, हंदवाड़ा में एक घर में लोगों को बंधक बना रहे हैं. इसके बाद सेना और पुलिस द्वारा एक संयुक्त अभियान शुरू किया। सेना के पांच और जेके पुलिस के एक जवान ने फंसे लोगों को निकालने के लिए उस घर में प्रवेश किया। सेना और पुलिस की टीम ने सफलतापूर्वक लोगों को निकाल लिया। हालांकि इस दौरान टीम को आतंकवादियों ने निशाना बनाया।