-
Advertisement
कीरतपुर से मनाली फोरलेनः हणोगी से झलोगी के बीच पांच टनलें यातायात के लिए खुली
मंडी। कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर मंडी जिला में हणोगी से झलोगी तक बनी पांच टनलों को आज यातायात के लिए खोल दिया गया। डीसी मंडी अरिंदम चौधरी और एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्ट वरूण चारी सहित शाहपुरजी पलौनजी और एफकॉन्स कंपनी के अधिकारी इस मौके पर मौजूद रहे। बता दें कि इन टनलों को बिना किसी उद्घाटन के लोगों की सुविधा के लिए खोला गया है। अभी कीरतपुर से मनाली फोरलेन प्रोजेक्ट का कार्य चल रहा है और भविष्य में इसे विधिवत उद्घाटन के बाद यातायात के लिए खोला जाएगा।
मनाली जाने वाले पर्यटकों को होगी सुविधा
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने टूरिस्ट सीजन को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से इन टनलों को खोलने का अनुरोध किया था, जिसके बाद नितिन गडकरी के निर्देशों पर एनएचएआई ने इन्हें यातायात के लिए खोल दिया है। इन टनलों के खुल जाने से मनाली की तरफ जाने वाले पर्यटकों को काफी ज्यादा लाभ मिलेगा। वहीं, स्थानीय लोगों ने भी टनलों के खुल जाने से राहत की सांस ली है। बता दें कि हणोगी से झलोगी के बीच हर साल भारी भूस्खलन होता है। यहां पहाड़ी से बड़े बडे पत्थर आकर हाईवे को बंद कर देते हैं और ब्यास नदी का उफान भी लोगों के लिए बाधा बन जाता है। ऐसे में अब लोगों को पुराने हाईवे से जाने की जरूरत नहीं रहेगी और वे टनलों से होकर आसानी से आ जा सकेंगे।
टनलों में निगरानी के लिए पूरी टीम तैनात
वहीं, पर्यटकों में भी टनलों के खुल जाने को लेकर खासी खुशी देखने को मिली। मनाली से वापस आ रहे पर्यटकों ने बताया कि जब वे यहां से होकर मनाली गए थे तो उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था लेकिन अब वापसी में उन्हें आरामदायक सफर की सुविधा मिली है। वहीं टनलों में सभी प्रकार की सुविधा मौजूद है। यहां सीसीटीवी कैमरे लगे हैं जिनकी निगरानी के लिए पूरी टीम तैनात की गई है। अंदर मोबाइल सिग्नल का प्रावधान भी किया गया है।
यह भी पढ़े:HPBOSE: 79.4 फीसदी रहा 12 वीं कक्षा का रिजल्ट , ऊना की ओजस्वी ओवरऑल टॉपर