-
Advertisement
Job : ग्राम रोजगार सेवकों के भरे जाएंगे पद, जल्दी करें समय बचा है बहुत कम
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में रोजगार पाने के इच्छुक युवाओं के लिए तो यह गुड न्यूज (Good news) है ही साथ में जो युवा विभिन्न व्यवसायों में प्रशिक्षण पाना चाहते हैं उनके लिए भी यह खबर काम की है। पहले बात करते हैं रोजगार की तो विकास खंड कुल्लू में ग्राम रोजगार सेवकों के पांच रिक्त पदों को भरा जाना है। इसके लिए आवेदन विकास खंड कार्यालय कुल्लू में 24 अगस्त तक जमा करवाना होगा। ग्राम रोजगार सेवक के पद के लिए अभ्यर्थी 18 से 45 वर्ष आयु के बीच होना चाहिए। बीडीओ कुल्लू डॉ जयवंती ठाकुर ने बताया कि आवेदक को आयु प्रमाण पत्र, दसवीं कक्षा का प्रमाण पत्र अंकतालिका सहित, 12 वीं कक्षा का प्रमाण पत्र, स्नातक का प्रमाण पत्र आवेदन के साथ जमा करवाना होगा। इसी तरह अनुभव प्रमाण पत्र (Experience certificate) यदि कोई हो तो, अनुसूचित जाति/जनजाति और ओबीसी वर्ग का प्रमाण पत्र, बीपीएल प्रमाण पत्र, कंप्यूटर एप्लीकेशन में एक साल का बेसिक कोर्स, विकास खंड कुल्लू के निवासी का प्रमाण पत्र जो संबंधित पंचायत से प्राप्त करना होगा, दिव्यांग प्रमाण पत्र तथा हिमाचली प्रमाण पत्र भी आवेदन के साथ जमा करवाना पडेगा।
यह भी पढ़ें: कांगड़ा-चंबा के युवाओं को Army में जाने का मौका; ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू
युवाओं को विभिन्न व्यवसायों में प्रशिक्षण प्राप्त करने का मौका
हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विकास निगम कुल्लू द्वारा वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान अनुसूचित जाति से संबंधित युवक व युवतियों को निगम की दलित वर्ग व्यवसायिक प्रशिक्षण योजना के तहत विभिन्न व्यवसायों में प्रशिक्षण के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में मोटर ड्राइविंग, मोटर मेकैनिक, स्टील फैब्रिकेशन, वेल्डिंग वर्क्स, इलेक्ट्रीशियन, ब्यूटीशियन, हथकरघा, कटिंग, टेलरिंग, कंप्यूटर इत्यादि शामिल हैं। कंप्यूटर प्रशिक्षण (Computer training) के लिए प्रार्थी कम से कम 12 वीं पास होना चाहिए। मोटर मकैनिक, इलेक्ट्रीशियन प्रशिक्षण के लिए कम से कम 10 वीं पास व अन्य प्रशिक्षण हेतु प्रार्थी कम से कम आठवीं पास होना अनिवार्य है। प्रशिक्षण हेतु आवेदन सादे कागज पर 30 अगस्त 2020 तक जमा करवाना होगा। आवेदन के साथ कुछ दस्तावेज भी जमा करने होंगे जिनमें कुल्लू का स्थाई निवासी होने का प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति से संबंधित होने का प्रमाण पत्र, परिवार के समस्त साधनों से सालाना आय 35000 से अधिक ना हो अथवा वह आईआरडीपी अथवा बीपीएल परिवार (IRDP or BPL Family) से संबंध रखता हो। प्रार्थी की आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला प्रबंधक अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विकास निगम कुल्लू के कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में संपर्क किया जा सकता है।