-
Advertisement
लाहुल: जाहलमा नाले में बाढ़ ने रोका चिनाब का बहाव, सिंचाई की कूहलें तबाह
कुल्लू। जनजातीय जिले लाहुल-स्पीति (Tribal District Lahaul Spiti) के जाहलमा नाले में बाढ़ आने से चिनाब नदी (Chenab River) का प्रवाह अचानक रुक गया। रविवार दोपहर बाद करीब 3:45 बजे बाढ़ से जाहलमा, जुंडा, फूड़ा, हालिंग, गोहरमा, रापड़िंग व कोठी गांव के लोगों के खेतों को निकाली गई सिंचाई की कूहलें तबाह हो गईं। कूहलों के ध्वस्त होने से किसानों की चिंता बढ़ गई है। वहीं नाले में भारी मलबा आने से केलांग-उदयपुर मार्ग के साथ इस नाले पर लगा जाहलमा पुल को भी खतरा हो गया है।
बाढ़ से रिहायशी इलाकों में अफरा-तफरी मच गई। नाले में बाढ़ आने से मलबे की वजह से चिनाब नदी में भी गाद भर गई जिसकी वजह से करीब 45 मिनट तक नदी का प्रवाह 70 फीसदी तक रुका रहा। मगर बाद में धीरे-धीरे नदी का जलस्तर सामान्य होने से लोगों ने राहत की सांस ली। बाढ़ से जोबरंग गांव के नीचे बनी झील का जलस्तर भी बढ़ गया और गांव के किसानों के खेतों के जलमग्न होने का खतरा पैदा हो गया है। जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में तेज धूप होने से पहाड़ों में ग्लेशियर तेजी से पिघल (Melting Glaciers) रहे हैं। इसी कारण साफ मौसम में भी नदी नालों का जलस्तर बढ़ रहा है और साथ में बाढ़ जैसे हालत भी बन रहे हैं। बाढ़ से हुए नुकसान की रिपोर्ट राजस्व विभाग से मांगी गई है।
यह भी पढ़े:जल्दी ही यातायात के लिए बहाल होगा सच पास, बर्फ हटाने का काम पूरा