लाहुल के बागवान व किसान बर्फबारी से बेहद खुश

केलांग में 23 सेंटीमीटर हिमपात दर्ज

लाहुल के बागवान व किसान बर्फबारी से बेहद खुश

- Advertisement -

केलांग। जिला लाहौल स्पीति के समूचे क्षेत्र में कल शाम से हो रहे हिमपात के बाद केलांग मुख्यालय में 23 सेंटीमीटर के करीब हिमपात दर्ज किया गया है। किसान और बागवान मौसम के इस हिमपात से बेहद खुश नजर आ रहे हैं उम्मीद जता रहे हैं कि इस बार वे मौसमी नकदी फसल गोभी मटर ब्रोकली की अच्छी पैदावार होगी और सिंचाई कुलहों व स्प्रिंकल के माध्यम से सिंचाई करने में कोई भी मुश्किलें नहीं आएगी | सभी ग्लेशियर कई वर्षों के बाद पुनर्जीवित हो जाएंगे व जल स्त्रोत भी भरे रहेंगे।बागवान भी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं कह रहे हैं कि सेब के बगीचों के लिए चिलिंग हवर्स भी पूरे हो गए हैं और जमीन में भी काफी नमी हो चुकी है जो कि बंपर फसल की उम्मीद में सहायक बन रही है।


डीसी सुमित खिमटा ने बताया कि जिला लाहुल स्पीति के ऊंचे दरों पर ढ़ाई से से 3 फीट तक हिमपात हुआ है जिला के रिहायशी इलाकों में 1 फुट से ऊपर हिमपात हुआ है। जिला के ग्लेशियर से संभावित क्षेत्रों में खतरा बढ़ गया है लिहाजा लोग एहतियात के तौर पर घरों से दूर ना जाए और बेवजह यात्रा को टाल दें । अपने स्थानों पर ही सुरक्षित रहें। किसी भी आपदा पर जिला आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के जारी किए गए हेल्पलाइन नंबरों पर अवश्य संपर्क करें।

डीसी ने बताया कि जिला के सभी संपर्क मार्गों पर अभी वाहनों के लिए यातायात प्रतिबंधित है। सीमा सड़क संगठन द्वारा अटल टनल रोहतांग के दाहिने छोर से दारचा व तान्दी से उदयपुर, तिंदी कडूनाला तक मौसम अनुकूल होते ही मार्ग बहाल करने का कार्य आरंभ कर दिया जाएगा। तीनों उप मंडलों के मुख्यालयों में बर्फ को हटाने के लिए लोक निर्माण विभाग के तथा जल शक्ति विभाग के पेयजल आपूर्ति को सुचारू बनाने के लिए कर्मी जुट गए हैं।सुमित खिमटा ने विद्युत, जलापूर्ति व स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू रूप से यथावत निर्बधित रूप में उपलब्ध करवाने के लिए अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। पुलिस, गृह रक्षा वहिनी,फायर ब्रिगेड व एम्बुलेंस वाहन चालकों को भी किसी भी आपदा से निपटने के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया है।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…

- Advertisement -

Tags: | Himachal News | farmers | Lahul Spiti | glacier | happy | dc lahul | traffic restricted | snowfall
loading...
Facebook Join us on Facebook Twitter Join us on Twitter Instagram Join us on Instagram Youtube Join us on Youtube

RELATED NEWS

हिमाचल अभी अभी बुलेटिन

Download Himachal Abhi Abhi App Himachal Abhi Abhi IOS App Himachal Abhi Abhi Android App

Himachal Abhi Abhi E-Paper


विशेष




×
सब्सक्राइब करें Himachal Abhi Abhi अलर्ट
Logo - Himachal Abhi Abhi

पाएं दिनभर की बड़ी ख़बरें अपने डेस्कटॉप पर

अभी नहीं ठीक है