-
Advertisement
मैदानी इलाकों में कोहरे और घनी धुंध ने बढ़ाई दिक्कत,शीतलहर बढ़ी
ऊना। हिमाचल प्रदेश के मैदानी इलाके में बुधवार को सीजन की पहली धुंध देखने को मिली। बुधवार को अंधेरा छंटते ही समूचा क्षेत्र घनी धुंध की सफेद चादर में लिपटा हुआ दिखाई दिया। धुंध के साथ ही कोहरे ने भी उपस्थिति दर्ज कराई और लोगों को कड़ाके की सर्दी में घरों के अंदर दुबकने को मजबूर किए रखा। । हालत यह थी कि सड़कों और बाजारों के किनारे लोग आग जलाकर अलाव सेंकते हुए भी दिखाई दिए।
यह भी पढ़ें- पहली अप्रैल, 2022 के बाद नए खुले या अपग्रेड किए संस्थान किए बंद
घनी धुंध और कोहरे के चलते एकाएक सर्दी में बेतहाशा बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है, जिसके चलते लोगों का घरों से बाहर निकलना भी सुबह सवेरे मुश्किल होता जा रहा है। सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना स्कूल जाने वाले छोटे-छोटे बच्चों को करना पड़ रहा है। जबकि सड़कों पर सरपट दौड़ने वाले वाहनों की रफ्तार पर भी बुधवार को ब्रेक लगती देखी गई जब फॉग लैंप और फूल हेडलाइट के साथ वाहन सड़कों पर रेंगते दिखाई दिए।
स्थानीय निवासियों में विजय कुमार और भूपेंद्र का कहना है कि घनी धुंध के कारण सूर्य देव के दर्शन अब मुश्किल होने वाले हैं दूसरी तरफ बारिश नहीं होने के चलते भी धुंध और कोहरे का प्रकोप और बढ़ने की संभावना है। हालांकि अभी पहला ही दिन है लेकिन आने वाले दिनों में यदि धुंध और कोहरे का प्रकोप जारी रहता है तो जनजीवन पर इसका काफी प्रतिकूल असर पड़ेगा।