-
Advertisement
आप के फ्रिज से आ रही है बदबू तो अपनाएं ये आसान उपाय
मौसम बदल रहा है तो सर्दियों के मुकाबले आने वाले दिनों में फ्रिज में रखने वाले सामान की संख्या बढ़ सकती है। फ्रिज खाने को खराब होने से बचाता है और सब्जियों और फलों को लंबे समय तक ताजा बनाए रखने में मदद करता है। कई बार ऐसा भी होता है कि बिजी लाइफस्टाइल के चलते खाने-पीने की कुछ चीजें हम फ्रिज में रख कर भूल जाते हैं, जिसका परिणाम यह होता है कि फ्रिज के अंदर से बदबू आने लगती है।
बेकिंग सोडा दिलाएगा बदबू से छुटकारा
बेकिंग सोडा का यूज फ्रिज की बदबू से भी छुटकारा पाने के लिए किया जा सकता है। फ्रिज को साफ करते समय इसका इस्तेमाल करना आपके लिए मददगार हो सकता है। इसके लिए आपको थोड़ा सा बेकिंग सोडा पानी में मिलाएं , इसके बाद सॉफ्ट कपड़े से फ्रिज की सफाई करें।
- फ्रिज की बदबू से छुटकारा पाने के लिए बेहतर होगा कि आप इसके अंदर नींबू के कटे हुए कुछ भागों को पानी में मिलाकर रख सकते हैं।
- संतरे के छिलकों का प्रयोग आप स्मेल को दूर करने के लिए कर सकते हैं । इसके लिए संतरे के छिलकों को पहले नमिकाल लें और फिर इन्हें फ्रिज के अंदर रखकर अगले दिन तक के लिए छोड़ दें। यह तरीका आपके लिए मददगार साबित हो सकता है।
- यह शायद चौंकाने वाली बात होगी, लेकिन अगर आपके फ्रिज से बदबू आती है, तो आप पेपर के एक टुकड़े को हल्का सा गीला कर लें और इसे अपने फ्रिज में रख दें। 24 घंटे बाद आप देखेंगे कि आपके फ्रिज की जितनी भी बदबू है। वह उस पेपर के अंदर आ गई है और अब आपका फ्रिज स्मेल फ्री हो चुका है।
- फ्रिज में फैली गंदगी और बदबू को कॉफी बींस की मदद से भी दूर किया जा सकता है। इसके लिए कॉफी बींस को बेकिंग शीट पर रख लें और इसके बाद फिर इसे अलग-अलग कॉर्नर में रखें और फिर फ्रिज को रात भर के लिए ऐसे ही बंद रहने दें।
- नमक से फ्रिज में आ रही बदबू समाप्त की जा सकती है। इसके लिए एक कटोरी पानी में नमक डालकर उसे थोड़ा गर्म करें। इसके बाद साफ कपड़े को पानी में डुबाकर उससे फ्रिज की सफाई करें। ऐसा करने से बदबू दूर हो जाएगी।