-
Advertisement

हिमाचल में पहली बार जिमनास्टिक प्रतियोगिता, खिलाड़ियों ने दिखाए प्रतिभा के जौहर
ऊना। जिला जिमनास्टिक संगठन (Gymnastics Organization) की तरफ से रविवार को हिमाचल प्रदेश की पहली जिमनास्टिक प्रतियोगिता (Gymnastic Competition) का ऊना जिला मुख्यालय में आयोजन किया गया। जिला स्तरीय जिम्नास्टिक चैंपियनशिप के नाम से आयोजित की गई इस प्रतियोगिता का शुभारंभ एसपी अर्जित सेन ठाकुर (SP Arjit Sen Thakur) ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए किया। इस मौके पर जिमनास्टिक के कई खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभा के जौहर दिखाए।
जिमनास्टिक जैसी प्रतियोगिता का आयोजन सराहनीय
एसपी ने जिमनास्टिक जैसी प्रतियोगिता के आयोजन को सराहनीय करार दिया उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) जैसे पहाड़ी और छोटे राज्य में इस खेल के आयोजन का प्रयास करना अपने आप में सराहनीय कदम है। उन्होंने आयोजकों को शुभकामनाएं दी और कहा कि आने वाले समय में हिमाचल प्रदेश से भी जिमनास्टिक के कई खिलाड़ी निकाले जाएं जो आगे चलकर हिमाचल और देश का नाम दुनिया में रोशन करें।
यह भी पढ़े:मास्टर बैडमिंटन: सन्नी, हिमांशु, ईश्वर, विजय, ज्ञान, मनवीर और चंद्र बने चैंपियन
एसपी ने जिला वासियों से किया आह्वान
एसपी ने कहा कि आज के समय में प्रत्येक छात्र (All Student) का किसी न किसी खेल के साथ जुड़े रहना बेहद जरूरी है ताकि खेल विद्यार्थी के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करें और नशों की तरफ उनका रूझान कम हों। ऊना में नशे के प्रभाव को कम करने के लिए खेल सशक्त माध्यम के रूप में भूमिका अदा कर सकते हैं। एसपी ने जिला वासियों से आह्वान किया कि अपने बच्चों को किसी न किसी खेल के साथ अवश्य जोड़े।