-
Advertisement

शादी के तीन दिन तक यहां टॉयलेट जाने को है मनाही-ये रही वजह
हर देश की अपनी-अपनी परंपरा होती है,कहीं पर क्या होता है तो कहीं पर क्या,लेकिन इसके पीछे लॉजिक जरूर होता है। एक ऐसी ही परंपरा से आज हम आपको अवगत करवाएंगे। ये एक ऐसी परंपरा है, जिसे पढ़कर आप हैरान हो जाएंगे, लेकिन ऐसा होता है। जो हम आपको बताने जा रहे हैं ये रस्म इंडोनेशिया के टीडॉन्ग समुदाय (Tidong community of Indonesia) में बहुत प्रचलित है। इस रस्म के अनुसार दूल्हा-दुल्हन को तीन दिनों तक टॉयलेट (Toilet) जाने की पाबंदी है। इस रस्म को तोड़ना उन की सभ्यता में अपशकुन माना जाता है। समुदाय के लोगों का मानना है कि यदि उन्होंने इस परंपरा को नहीं निभाया तो शादी के नए-नवेले जोड़े (Newly Married Couple) के जीवन पर आफत आ सकती है।
यह भी पढ़ें: हवाई जहाज से भी महंगा है यहां पर बैलगाड़ी का सफर-वजह ये रही
टीडॉन्ग समुदाय के लोगों का मानना है कि टॉयलेट जाने से पवित्रता नष्ट (Toilet Destroys Purity) होती है। उनका मानना है कि शादी एक पवित्र बंधन है। टॉयलेट जाने से शादी की पवित्रता नष्ट होगी और दुल्हा-दुल्हन अशुद्ध हो जाएंगे। साथ ही उन समुदाय के लोगों का मानना है कि टॉयलेट को बहुत सारे लोग इस्तेमाल करते हैं। जिससे टॉयलेट में उनकी निगेटिव ऊर्जा रह जाती है। यदि नए.नवेले दुल्हा-दुल्हन टॉयलेट का प्रयोग करते हैंए तो उनमें उन लोगों की निगेटिव ऊर्जा आ जाती है। इससे दूल्हा-दुल्हन (Bride and Groom) के रिश्ते टूटने का खतरा रहता है। सिर्फ इतना ही नहीं, इसकी वजह से दुल्हा-दुल्हन की जान भी खतरे में आ सकती है। इसी कारण नए जोड़े पर खाने पीने की चीजों पर भी रोक लगाई जाती है। ताकि वह अपशकुन से बचे रहें। इसी कारण उन्हें तीन दिनों तक कम खाना दिया जाता है। जिससे उनको इस रस्म निभाने में किसी तरह की बाधा ना आए।