-
Advertisement
डबल इंजन सरकार में ना तेल बचा ना विकास करवाने के लिए जोर: सचिन पायलट
केलंग। राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (CM Sachin Pilot) ने बीजेपी से कहा कि वह अपने पांच साल का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखे। जिस कद्र हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में पूरा केंद्र ही प्रचार अभियान में जुटा हुआ है उससे साफ नजर आता है कि प्रदेश में बीजेपी (BJP) की हालत बहुत कमजोर है। कांग्रेस के प्रत्याशी हर जगह इन पर भारी पड़ते दिख रहे हैं। सचिन पायलट आज जनजातीय जिला पांगी के केलंग में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन रही है।
यह भी पढ़ें:12 नवंबर को सीएम जयराम ठाकुर को नमस्ते करेगी हिमाचल की जनता: सचिन पायलट
वहीं उन्होंने वहां कांग्रेस प्रत्याशी के संबंध में कहा कि रवि ठाकुर (Ravi Thakur) एक साफ छवि वाले प्रत्याशी हैं। इसलिए इन्हें वोट देकर जिताएं। वहीं उन्होंने कहा पूर्व सीएम स्व वीरभद्र सिंह हमेशा जनता के हितैषी रहे। उन्होंने हिमाचल प्रदेश को एक नई पहचान दी। यही कारण है कि हिमाचल की जनता आज भी उन्हें याद करती है। बीजेपी की डबल इंजन की सरकार पूरी तरह से फेल है। उसमें ना तो तेल बचा है और ना ही विकास करवाने के लिए जोर बचा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने हमेशा विकास के नाम पर लोगों को गुमराह किया। बीजेपी ने जनता को इनाम के रूप में केवल महंगाई (Inflation) ही दी है। इस बार जनता बीजेपी को सत्ता से बाहर का रास्ता जरूर दिखाएगी। इस दौरान उन्होंने केलंग में लता ठाकुर द यूथ पायलट किताब का विमोचन भी किया।