-
Advertisement
हिमाचल: पूर्व बैंक मैनेजर ने जाली दस्तावेज पर लोन के नाम पर किया 80 लाख का गबन
ऊना। हिमाचल के ऊना जिला में विवादों में चल रहे हैं कांगड़ा बैंक (Kangra Bank) के पूर्व ब्रांच मैनेजर पर एक ही परिवार के 4 सदस्यों के नाम जाली दस्तावेज तैयार करके 20-20 लाख रुपए के लोन (Loan) के नाम पर गबन (Embezzled) के आरोप सही पाए गए हैं। जिसके चलते स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो के स्थानीय थाना में आरोपी ब्रांच मैनेजर कमल देव भोगल उनके दो सहयोगियों संदीप कुमार और दिनेश डेविड के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की पुष्टि स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो के डीएसपी अनिल कुमार मेहता ने की है।
यह भी पढ़ें:ऊना में ईडी की रेड: जांच में 35 करोड़ के अवैध खनन का हुआ खुलासा
गौरतलब है कि कांगड़ा बैंक के ही सहायक महाप्रबंधक विनोद कुमार ने अपने ही बैंक के कॉलेज ब्रांच के मैनेजर कमल देव भोगल और उनके दो सहयोगियों संदीप कुमार और दिनेश डेविड पर आरोप लगाए थे कि उन्होंने कांगड़ा (Kangra) जिला की फतेहपुर तहसील के तहत पड़ते धमेटा निवासी एक परिवार के चार सदस्यों के नाम पर जाली दस्तावेज (Fake documents) तैयार कर 20-20 लाखों रुपए के चार लोन मंजूर किए और बाद में उस राशि को गबन भी कर लिया। मामला सामने आने के बाद स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो ने आरोपियों के खिलाफ आरंभिक छानबीन शुरू की थी छानबीन में सभी आरोपियों पर लगे आरोप सही साबित पाए गए। जिसके आधार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group