-
Advertisement
शोएब अख्तर ने कर दी भारत के वर्ल्ड कप जीतने की भविष्यवाणी
नई दिल्ली। धर्मशाला (Dharamshala) में न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज कर जहां भारत आईसीसी वर्ल्ड कप (ICC World Cup 2023) टूर्नामेंट में सेमीफाइनल के दरवाजे पर खड़ा है, वहीं पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज और मौजूदा क्रिकेट एक्सपर्ट शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने भारत के वर्ल्ड कप जीतने की अभी से भविष्यवाणी कर दी है।
शोएब ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा है कि उन्हें ऐसा कोई रास्ता नहीं दिखता कि भारत ये विश्व कप न जीत पाए। शोएब अख्तर ने सबसे पहले विराट कोहली (Virat Kohli) की तारीफों में पुल बांधे। कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 95 रनों की शानदार पारी खेल टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। अख्तर ने कहा ‘वह ऐसा खिलाड़ी है जो दबाव में पनपता है। दबाव उसके लिए अवसर लाता है और शतक बनाना, मैच जिताने वाली पारी खेलना का मौका देता है। इससे वह अपने इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स (Followers) बढ़ाता है और क्यों नहीं! यह आदमी इसका हकदार है।’
न्यूजीलैंड के खिलाफ गिल ही काफी थे
उन्होंने आगे कहा ‘शुभमन गिल (Shubhman Gill) इस न्यूजीलैंड टीम (New Zealand) के लिए काफी हैं। अगर रोहित शर्मा लापरवाही से आउट नहीं हुए होते तो वह भी काफी होते। अगर केएल राहुल तीसरे या चौथे नंबर पर जाते हैं तो भी वह काफी होते। भारत की बैटिंग लाइनअप बहुत लंबी है। हर कोई जानता है कि कोहली ने आज क्या किया, लेकिन राहुल ने भी भार उठाया। सूर्यकुमार ने भी ऐसा करते, अगर वह आउट नहीं हुए होते।’
यह भी पढ़े:मोहम्मद शमी ने तोड़ी चुप्पी; बोले- आज टीम में नहीं हूं तो कल या परसों जरूर रहूंगा
शमी की जमकरी की तारीफ
अख्तर ने भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) की भी जमकर तारीफ कि जिन्होंने जो वर्ल्ड कप में 2 बार 5 विकेट हॉल करने वाले पहले भारतीय बने। उन्होंने कहा ‘यह सुनिश्चित करने में कि न्यूजीलैंड 300-350 का स्कोर न बनाए, शमी ने बड़ी भूमिका निभाई। वह थोड़ा महंगा था, लेकिन यह ठीक है क्योंकि उसने पांच बल्लेबाजों को आउट किया। उन्होंने अपनी प्रतिभा दिखाई है और भारत को उसी गेंदबाजी आक्रमण के साथ बने रहने की जरूरत है। उनके पास पूरी बल्लेबाजी और गेंदबाजी लाइनअप है। मुझे ऐसा कोई रास्ता नहीं दिखता कि भारत ये विश्व कप न जीते।’