-
Advertisement
हिमाचल SJVN के अध्यक्ष नंदलाल शर्मा बने HERC के चेयरमैन
शिमला। SJVN के अध्यक्ष और सह प्रबंध निदेशक नंदलाल शर्मा को हरियाणा इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन (HERC) का चेयरमैन बनाया गया है। शर्मा ने हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर (Palampur) से स्नातकोत्तर और स्लोवानिया से MBA की उपाधि हासिल की है। प्रशासनिक अधिकारी (Administrative Officer) के तौर पर उन्होंने महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं भी दी हैं।
सोमवार को हुई थी नियुक्ति कमेटी की मीटिंग
नियुक्ति कमेटी (Selection Committee) ने इस पद पर 31 दावेदारों पर सोमवार को चर्चा की थी। इसके बाद 2 नामों पर सहमति बनाकर सरकार को भेज दिया गया। IAS ललित सिवाच के अलावा रिटायर्ड IAS एवं वर्तमान में सूचना आयुक्त ज्योति अरोड़ा, सतलुज विद्युत निगम के सीएमडी नंदलाल शर्मा, पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन के सीएमडी रविंद्र सिंह ढिल्लो, एचईआरसी के सदस्य नरेश सरदाना, एचपीएससी की पूर्व मेंबर नीता खेड़ा, राज्य मानवाधिकार आयोग के कार्यकारी चेयरमैन दीप भाटिया, आईटीबीपी के रिटायर्ड आईजी ईश्वर सिंह दून भी दावेदारों में शामिल रहे।