-
Advertisement
पाकिस्तान के पूर्व बॉलिंग कोच को टीम इंडिया में बड़ी जिम्मेदारी ! गंभीर ने की सिफारिश
Indian Balling Coach : भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर का सपोर्टिंग स्टाफ अभी तय नहीं हो पाया है। यहां इंडियन टीम के लिए बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग कोच को लेकर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है लेकिन अब खबरें ऐसी आ रही हैं कि दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ मोर्ने मोर्कल टीम इंडिया के बॉलिंग कोच हो सकते हैं। आपको बता दें, वह पहले पाक टीम के भी बॉलिंग कोच रह चुके हैं।
वनडे वर्ल्ड कप में पाक के कोच थे मोर्कल
गौतम गंभीर ने बीसीसीआई से मोर्कल पर विचार करने की बात कही है। आपको बता दें, गौतम गंभीर और मोर्कल ने लखनऊ सुपर जायंट्स में एक साथ काफी वक़्त गुज़ारा है। गंभीर 2 साल तक लखनऊ के मेंटॉर रहे हैं, जबकि मोर्कल अब भी बॉलिंग कोच हैं। मोर्कल पाकिस्तान के बॉलिंग कोच रह चुके हैं। 2023 में भारत की सरज़मीं पर खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में मोर्कल पाकिस्तान के बॉलिंग कोच की भूमिका में नज़र आए थे। हालांकि टूर्नामेंट के बाद मोर्कल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि, मोर्कल के अलावा भारतीय टीम के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ ज़हीर खान, लक्ष्मीपति बालाजी और विनय कुमार को लेकर भी बात चल रही है। बीसीसीआई इन तीनों को भी बॉलिंग कोच के लिए देख रही है। हालांकि इस पर अभी कोई फैसला नहीं हो पाया है।
नेशनल डेस्क।