-
Advertisement
संजय कुंडू को DGP पद से हटाए सरकार, राष्ट्रवादी कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने CM को भेजा पत्र
हमीरपुर। कारोबारी निशांत शर्मा की शिकायत पर हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट (Himachal Pradesh High Court) के कड़े रुख के बाद हिमाचल डीजीपी संजय कुंडू (Himachal DGP Sanjay Kundu) पर FIR दर्ज होते ही इस मामले ने एक नया मोड़ ले लिया है। हिमाचल प्रदेश के राष्ट्रवादी कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और हमीरपुर जिले के समाजसेवी रविन्द्र सिंह डोगरा (Ravindra Singh Dogra) ने संजय कुंडू को हिमाचल प्रदेश DGP के पद से हटाने के लिए CM सुखविंदर सिंह को पत्र भेजा है।
पुलिस के लचर रवैए पर हैरानी
रविन्द्र सिंह डोगरा ने कारोबारी के मामले में हाईकोर्ट के संज्ञान को सही ठहराया है। वहीं दूसरी ओर पुलिस (Police) के लचर रवैये पर हैरानी जताते हुए कहा कि DGP संजय कुंडू अभी तक अपने पद पर बने हुए हैं। जिसके चलते जांच प्रभावित हो सकती है। रविंद्र डोगरा ने कहा कि ऐसे संवेदनशील और संगीन मामले में जहाँ हाईकोर्ट ने भी 22 नवंबर को पुलिस से स्टेटस रिपोर्ट तलब करने के लिए कहा है, हिमाचल सरकार को भी उसमें बिना देरी के संजय कुंडू को पद से हटा देना चाहिए ताकि न्याय व्यवस्था पर लोगों का विश्वास बना रहे।
यह भी पढ़े:PTA टीचर्स मामले में हाईकोर्ट की टिप्पणी: बेरोजगारों का खून चूस रही है सरकार
उन्होंने कहा कि जब तक DGP संजय कुंडू अपने पद पर तैनात रहेंगे, तो सही ढंग से जांच नहीं हो पाएगी। क्योंकि जांच करने वाले कर्मचारी उन्हीं के अधीनस्थ कार्य कर रहे हैं। इसलिए जांच निष्पक्षता के आधार पर नहीं चाहिए।