-
Advertisement
कांग्रेस भवन की नींव
धर्मशाला। कांग्रेस भवन के लिए आज नींव पत्थर धर्मशाला में रखा गया। धर्मशाला के चरान खडृड के समीप आज प्रस्तावित भूमि पर शिलान्यास किया गया। ये रस्म प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर की मौजूदगी में निभाई गई। ये भूमि कांग्रेस के दिवंगत नेता सुमेर नाथ शर्मा ने दान की थी। उन्हीं के नाम पर कांग्रेस का ये भवन बनकर तैयार होगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
Tags