- Advertisement -
जोगिंदरनगर। मंडी (Mandi) जिला के उपमंडल जोगेंदरनगर में टैक्सी चालक (Taxi Driver) मदन लाल की संदिग्ध मौत मामले में पुलिस ने चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस अभी तक पांच आरोपियों को हिरासत में ले चुकी हैं। एक अरोपित की तलाश पुलिस कर रहीं। शुक्रवार को पुलिस की टीम ने चार और आरोपियों को हिरासत में लिया। पुलिस द्वारा आज गिरफ्तार (Arrest) किए चार आरोपियों में एक महिला भी शामिल हैं। आरोपियों की पहचान ध्यान सिंह (50), राधा देवी (30), भगत राम (64), अशवनी (28) व नागदत (29) निवासी नागदयाडा यभराडूद्ध के रूप में हुई हैं। इन सभी पर टैक्सी चालक को आत्महत्या के लिए उकसाने का संगीन आरोप हैं। हालांकि मृतक के परिजनों ने हत्या की आंशका भी जताई थी, लेकिन मृतक की तलाशी के दौरान जब एक सुसाइड नोट बरामद हुआ था जिसकी लिखावट के मिलान के बाद अब तक पांच गिरफ्तारी हो चुकी हैं। पांच अरोपितों की गिरफ्तारी की पुष्टि जोगेंद्रनगर पुलिस ने की है।
मामला जमीनी विवाद ओर लेनदेन से भी जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। जोगेंद्रनगर में टैक्सी चालक की संदिग्ध मौत मामले में पुलिस ने गत साल सितंबर माह में आइपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। इसी बीच पुलिस को सुसाइड नोट भी मिलाए जिसमें भराडू गांव के कुल 6 लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा था। सुसाइड नोट की फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने पांच आरोपियों को की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू की थी।
- Advertisement -