-
Advertisement
अमेरिकी हिंसा : 4 की मौत, 52 प्रदर्शनकारी Arrest, ओबामा-मोदी ने की घटना की निंदा
अमेरिकी लोकतंत्र के इतिहास में जो हुआ वह पहले कभी नहीं हुआ। यह अमेरिका के इतिहास का काला दिन है। डोनाड ट्रंप (Donad trump) के समर्थकों ने व्हाइट हाइट हाउस व कैपिटल (US Capitol) में हिंसा की जिसमें अभी तक महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई है। प्रदर्शनकारियों को काबू करने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। अमेरिकी कांग्रेस में जो बाइडन की जीत की पुष्टि की जानी थी। सदस्यों में अभी चर्चा चल रही थी, जब ट्रंप समर्थक कैपिटल बिल्डिंग में घुस गए और अमेरिकी कांग्रेस में इलेक्टोरल कॉलेज की गिनती रोक देनी पड़ी। अमेरिका के वाशिंगटन में हिंसा के बाद पब्लिक इमरजेंसी लगा दी गई है।
यह भी पढ़ें : #America में ट्रंप समर्थकों का बवालः वाशिंगटन डीसी में कर्फ्यू , ट्रंप का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड
Let this be a reminder that hate, racism and bigotry doesn’t end at the border.
There’s a rally in support of #Trump happening in Vancouver.
❤️🇨🇦#MeanwhileInCanada pic.twitter.com/2znHHWVgpB
— Gurwinder Singh ⚡️ (@itsgsingh) January 7, 2021
बता दें कि ट्रंप समर्थकों ने व्हाइट हाउस और कैपिटल बिल्डिंग के बाहर जबरदस्त हंगामा किया। इस दौरान ट्रंप समर्थकों (Trump supporters) की पुलिस से झड़प भी हुई। इस हिंसा में कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। इस घटना के बाद करीब 52 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार भी किया गया है। इस हिंसक घटना के बाद से हालात बिगड़ते देख वाशिंगटन डीसी में कर्फ्यू लगा दिया गया है। हिंसा को देखते हुए वाशिंगटन में भारी पुलिसबल तैनात किया गया है। इस हिंसा के बाद ट्रंप के दो सहायकों ने अपने पद से इस्तीफा भी दे दिया है।
Current view in DC#Washington#Trump#CapitalBuilding#WashingtonDC pic.twitter.com/77dqmFsggn
— @§h€hzãd ßμttä (@A_S_political) January 7, 2021
इस घटना के बाद सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम ने कुछ समय के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट सस्पेंड कर दिया है। इसकी वजह ट्रंप के उस संबोधन को माना जा रहा है जो उन्होंने अपने समर्थकों को दिया है। इनको वेबसाइट ने आपत्तिजनक माना है। फेसबुक के वाइस प्रेसिडेंट ऑफ इंटीग्रिटी जी रोसेन ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि उनका मानना है कि ये वीडियो हिंसा को कम करने की बजाए बढ़ाने में योगदान दे रहा था। लिहाजा इस वीडियो को हटा दिया गया है। फेसबुक के अलावा दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से भी ये वीडियो हटा दिया गया है।
Distressed to see news about rioting and violence in Washington DC. Orderly and peaceful transfer of power must continue. The democratic process cannot be allowed to be subverted through unlawful protests.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 7, 2021
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, जॉर्ज डब्ल्यू बुश औऱ भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने भी इस घटना की निंदा की है। पीएम मोदी ने कहा कि वह अमेरिका में हुई हिंसक झड़प की खबर से काफी दुखी हैं। सत्ता का हस्तांतरण बेहद शांत और खुशनुमा माहौल में पूरा किया जाना चाहिए। लोकतंत्र में इस तरह की घटनाओं की कोई जगह नहीं है।
Here’s my statement on today’s violence at the Capitol. pic.twitter.com/jLCKo2D1Ya
— Barack Obama (@BarackObama) January 7, 2021
वहीं, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ने अपने बयान में कहा कि आने वाला समय इस दिन को हमेशा याद रखेगा कि कैसे मौजूदा राष्ट्रपति ने झूठ बोलकर चुनाव परिणामों को गलत साबित करने की कोशिश की और गैरकानूनी गतिविधियों को बढ़ावा दिया। उन्होंने अपने बयान में इस घटना को अमेरिका के लिए शर्मसार करने वाली बताया है।