-
Advertisement
हिमाचल: बद्दी में बेकाबू ट्रक ने 6 वाहनों को रौंदा, 4 लोग गंभीर घायल
बद्दी। हिमाचल में एक तरफ भारी बरसात और दूसरी तरफ सड़क हादसे (Road Accident) लोगों की जान के दुश्मन बने हुए हैं। ताजा सड़क हादसा सोलन (Solan) जिला के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी से सामने आया है। हालांकि इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल (Injured) हो गए। गनीमत रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई, लेकिन एक बेकाबू ट्रक (Truck) ने कई वाहनों को बुरी तरह से रौंद डाला। ट्रक ने छह वाहनों को बुरी तरह से टक्कर मारी है। मामला सोलन जिला के बद्दी (Baddi) में सोमवार सुबह को सामने आया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:ऊना में सड़क हादसों ने ली दो लोगों की जान, दो अस्पताल में
मिली जानकारी के अनुसार बद्दी में आज यानी सोमवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने सिक्का होटल के पास छह कारों को टक्कर मार दी। इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे के बाद सभी घायलों को स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि इस बेकाबू ट्रक ने दो अन्य ट्रकों, तीन कारों और एक ट्रैक्टर को अपनी चपेट में लिया है। हादसे का कारण ट्रक की ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है। वहींए हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और हादसे की जांच में जुटी हुई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group