-
Advertisement
बड़गाम-शोपियां : नालों में आई बाढ़ में बह गईं दो परिवार की चार बहनें
श्रीनगर। कोरोना संकट के बीच कश्मीर घाटी के बड़गाम और शोपियां जिले (Budgam-Shopian) में दो परिवार की चार बहनों ने बाढ़ में जान गंवा दी। जानकारी के अनुसार चार बहनें नालों में आई बाढ़ में बह गईं और चारों की मौत हो गई। एक लड़की का शव आज मंगलवार सुबह मिला। पुलिस के अनुसार 14 वर्षीय रुमैसा अपनी छह वर्षीय बहन रुखसाना के साथ कश्मीर के रंगवार कूल इलाके में सोमवार दोपहर को अपने मवेशी चराने गई थी। दोपहर बाद अचानक तेज गर्जना के साथ बादल फटा और वहां तेज बाढ़ आ गई और दोनों बहनें इसमें बह गईं।
यह भी पढ़ें: 1500 Km पैदल चल Mumbai से अपने गांव पहुंचा युवक; क्वारंटाइन किया तो 6 घंटे में हुई मौत
जिला उपायुक्त बड़गाम तारिक हुसैन गनई ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सूचना मिलते ही एक बचाव दल मौके पर पहुंचा। दोनों बहनों को तलाश (search) किया गया। कूटबल इलाके में दोनों के शव मिले। एसडीआरएफ (स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स) के नियमों के तहत पीड़ित परिवार को दो सदस्यों की मौत पर आठ लाख रुपये मुआवजा प्रदान किया जाएगा। इस संदर्भ में आवश्यक औपचारिकताएं पूरी जा रही हैं।
दूसरी घटना शोपियां जिले में हुई। जिले के चोटीपोरा गांव की दो सगी बहनें खालिदा (25) और सुमैया जान (23) नाले में आई बाढ़ में बह गईं। स्थानीय डीएसपी ने बताया कि गुलाम मोहम्मद की ये दोनों बेटियां किसी काम से घर से बाहर गई थीं। देर शाम को वह दोनों नाले में आई बाढ़ में बह गईं। पुलिस और स्थानीय लोगों ने बचाव अभियान चलाया गया। इस दौरान सुमैया जान का शव आमशीपोरा के पास बरामद हुआ। अंधेरा होने की वजह से बचाव कार्य को स्थगित करना पड़ा। मंगलवार सुबह बचाव दल ने खालिदा का शव बरामद कर लिया।