-
Advertisement
संतोषगढ़ युवक हत्याकांड : चौथा आरोपी भी पकड़ा, तेजधार हथियारों से हमला कर उतारा था मौत के घाट
ऊना। संतोषगढ़ नगर के साथ लगते मलूकपुर गांव में युवक लखविंद्र सिंह उर्फ लक्की की हत्या के मामले में पुलिस (Police) ने चौथे आरोपी को भी पकड़ लिया है। हरमन निवासी मलूकपुर को पुलिस ने बुधवार को पकड़ा है। इससे पहले तीन आरोपियों को पुलिस ने मंगलवार देर रात को ही गिरफ्तार (Arrest) कर लिया था। गिरफ्तारी की पुष्टि जिला के एसपी कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने की है। एसपी ने कहा कि आरोपियों को कोर्ट में पेश करके आगामी कार्रवाई शुरू की जाएगी।
यह भी पढ़ें: गोशाला में उठी आग की लपटों से 6 कमरों का मकान राख, भैंस को बचाने गई बुजुर्ग महिला के हाथ झुलसे
इसके साथ ही संतोषगढ़ पुलिस चौकी (Santoshgarh Police Chowki) के प्रभारी प्रदीप सिंह की देखरेख में शव को परिजनों के हवाले किया गया है। बता दें कि मलूकपुर गांव में रविवार रात लखविंद्र सिंह उर्फ लक्की पुत्र हरमेश सिंह पर तेजधार हथियारों से हमला करके उसे मौत के घाट उतार दिया गया था। इस मामले में पुलिस ने मंगलवार रात कार्रवाई करते हुए एसएचओ ऊना दर्शन सिंह की अगुवाई में छापेमारी कर तीन आरोपियों को पकड़ लिया, जबकि एक अन्य आरोपी को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने गांव के कुछ लोगों से भी पूछताछ की गई। पुलिस हत्या मामले के सही कारणों की जांच में जुटा हुआ है।