-
Advertisement

Ind_Aus भारत के लिए गाबा टेस्ट होगा अग्निन परीक्षा, नौसिखिए बचाएंगे लाज या ऑस्ट्रेलिया जीतेगा ताज
भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज (India-Australia Series) का चौथा टेस्ट मैच 15 जनवरी से गाबा (Gaba Test Match) में खेला जाएगा। टीम इंडिया ने भले ही असाधारण प्रदर्शन करते हुए सिडनी टेस्ट (Sydney test) मैच ड्रॉ करवा लिया था, लेकिन भारत के लिए यह टेस्ट मैच (Test Match) अग्नि परीक्षा से कम नहीं है, क्योंकि एक तो इस मैदान में भारत कभी कंगारुओं को हरा नहीं पाया है दूसरा भारत मुख्य गेंदबाज (Bowler) चोट के चलते सीरीज से बाहर हो चुके हैं। फिलहाल सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया एक-एक की बराबरी पर हैं।
यह भी पढ़ें: Ind_VS_Aus: सिडनी टेस्ट से पहले हालत नहीं सुधरे तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया उठाएगा ये कदम
गाबा की पिच पर कंगारू टीम 1988 से नहीं हारी है। उधर, भारत के पेस अटैक में अब कोई भी अनुभवी गेंदबाज नहीं बचा है। बुमराह के टेस्ट मैच खेलने या खेलने पर अभी कुछ भी फैसला नहीं हुआ है। बुमराह की पेट की मांसपेशियों में खिंचाव है। इस वजह से उनकी फिटनेस पर प्रशन चिन्ह खड़े हो गए हैं। रविचंद्र अश्विन की भी कमर में दर्द है।अब यदि बुमराह और अश्विन भी मैच नहीं खेलते तो भारत के बॉलिंग अटैक में वो गेंदबाज खेलेंगे जिन्हें एक या दो टेस्ट मैच का अनुभव है।
भारत के पेस अटैक की बात करें तो नवदीप सैनी और मोहम्मद सिराज के पास कुल मिलाकर तीन टेस्ट मैच का अनुभव है। शार्दुल ठाकुर ने दो साल पहले टेस्ट मैच खेला था और उस मैच में भी मात्र दस ही गेंदें फेंकी थीं। रवींद्र जडेजा चोट के चलते बाहर हो चुके हैं। जडेजा की भरपाई के लिए टीम में इस समय कोई भी आलराउंडर मौजूद नहीं है।