-
Advertisement
आशा वर्कर को कॉन्फ्रेंस कॉल पर जोड़कर गर्भवती से सरकारी योजना के नाम पर ठगी
मंडी। ऑनलाइन ठगी करने वाले आए दिन ठगी करने के नए-नए तरीके ईजाद कर रहे हैं और लोग किसी न किसी तरह उनके झांसे में आकर अपनी गाढ़ी कमाई से हाथ धोते जा रहे हैं। ताजा मामले में ठगबाजों ने एक गर्भवती महिला को अपना शिकार बनाया और इसके लिए उन्होंने आशा वर्कर का सहारा लिया। मामला शिवाबदार के शिल्हा गांव का है। आशा वर्कर को 6207219205 नंबर से फोन आता है और वो खुद को हैड ऑफिस का कर्मचारी बताते हुए एक गर्भवती महिला की जानकारी लेता है। उसके बाद वो गर्भवती महिला को फोन करता है और आशा वर्कर के साथ कॉन्फ्रेंस कॉल जोड़ देता है। ठगबाज गर्भवती से उसे आशा वर्कर द्वारा दी जा रही सेवाओं की जानकारी लेता है ताकि गर्भवती और आशा वर्कर का विश्वास जीता जा सके।
गर्भवती महिला के पति संजय कुमार ने दर्ज करवाई शिकायत
दोनों महिलाएं ठगबाज को भांप नहीं पाती और उसके झांसे में आकर यही सोच बैठती हैं कि सच में यह हैड ऑफिस से ही फोन आया हुआ है। दोनों को विश्वास में लेने के बाद ठगबाज बताता है कि गर्भवती महिला को सरकारी योजना के तहत 12,500 की राशि दी जाएगी और उसे अभी ऑनलाईन ट्रांसफर किया जा रहा है। वो महिला के नंबर पर गूगल पे से एक रूपया भेजता है और बाद में एक लिंक भेजकर पे बटन पर क्लिक करवाकर आगे की डिटेल भरने को कहता है। इस तरह गर्भवती महिला के खाते से 12,500 की राशि निकाल ली जाती है।
गर्भवती महिला के पति संजय कुमार ने इस संदर्भ में थाना प्रभारी मंडी सदर को ऑनलाईन शिकायत भेजकर मामले पर कार्रवाई और पैसे वापिस दिलाने की गुहार लगाई है। मंडी सदर थाना प्रभारी सकीनी कपूर ने बताया कि ठगी के इस तरह के मामलों में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है। ठगबाज लोगों को नए-नए तरीकों से ठग रहे हैं। ऐसे में लोगों को खुद सावधानी बरतने की जरूरत है। इस मामले में भी शिकायत प्राप्त हुई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।